उद्देश्य

उद्देश्य

  • हिन्दी भाषा एवं साहित्य का प्रचार एवं विकास करना तथा इसे जन-जन की अभिव्यक्ति का माध्यम बनाना।
  • प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक सभी स्तर पर हिन्दी भाषा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना।
  • हिन्दी पाठ्यचर्या और पाठ्यक्रम को प्रासंगिक और प्रभावी बनाने के लिए उनका विकास और संशोधन करना।
  •  हिंदी शिक्षकों के कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण सम्बन्धी कार्यक्रमों का आयोजन करना ।
  • हिन्दी भाषा एवं साहित्य में शोध को बढ़ावा देना एवं शोध पत्र एवं पुस्तकें प्रकाशित करना।
  • हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करना, जैसे हिंदी भाषा सॉफ्टवेयर, टंकन, ऐप्स और ऑनलाइन पाठ्यक्रम विकसित करना।
  • वैश्विक स्तर पर हिंदी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना
  • हिन्दी भाषा के प्रचार एवं विकास हेतु नीतियों एवं योजनाओं का विकास एवं कार्यान्वयन करना।
  • हिन्दी हिंदी से जुड़ी संस्थाओं और आउटरीच कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से हिंदी भाषा और साहित्य को बढ़ावा देना।
  •  विभिन्न प्रकार के दस्तावेज़ों जैसे ब्रोशर आवेदन पत्र, परिपत्र, आदेशों, प्रेस विज्ञप्ति,  प्रतिवेदन, संविधियों आदि का हिंदी में अनुवाद करना ।
  • अनुवाद, सम्पादन, शोधन, पुनरीक्षण आदि से संबंधित कार्यशालाओं  और संगोष्ठियों का आयोजन करना
  • विभिन्न विषयों जैसे प्रशासनकानूनशिक्षा,प्रेस मीडिया आदि से संबंधित शब्दावली निर्माण करना।
  • विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध महाविद्यालयों की कर्मचरियों को देवनागरी में कंप्यूटर टाइपिंग में प्रशिक्षण देने।
  • पांडुलिपियों एवं पत्रिका का प्रकाशन करना
  • हिंदी को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं/पुरस्कारों के बारे में जागरूकता फैलाना ।
  • हिन्दी भाषा के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिये कदम उठाना और उनपर कार्यवाही शुरू करना।