09 अक्टूबर 2024 को हिन्दी निदेशालय, जम्मू विश्वविद्यालय, द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला का शुभारम्भ किया जाएगा । इसके अंतर्गत व्याख्यान श्रृंखला-1 में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन विशिष्ट व्याख्यान में विशिष्ट वक्ता के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय लेखिका सम्माननीय सुश्री दिव्या माथुर उपस्थित होंगीं। सुश्री दिव्या माथुर यूके में भारतीय साहित्य और संस्कृति विषय पर विस्तृत व्याख्यान देंगीं।
आपको यह सूचित करते हुए असीम हर्ष का अनुभव हो रहा है कि हिन्दी निदेशालय, जम्मू विश्वविद्यालय एवं दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र, जम्मू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 30 सितंबर, 2024 को प्रातः 11:00 बजे (स्थान: समिति कक्ष, दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र) हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन करने जा रहा है। इस सन्दर्भ में आपसे निवेदन है कि अपने विभाग से चार विद्यार्थी/शोधार्थी के नाम 26 सितम्बर, 2024 दोपहर 12.30 बजे तक ई.मेल (directorhindiju@gmail.com ) कर हमें कृतार्थ करें। काव्य गोष्ठी में काव्य पाठ के लिए हिन्दी के प्रचार-प्रसार से सम्बंधित स्वरचित कविताएँ ही स्वीकार्य होंगी। पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी/शोधार्थी को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। चयनित कविताओं को ई-मैगज़ीन में प्रकाशित करने का प्रयास भी रहेगा।