विचारमंथन सत्र

09 अप्रैल  2025 को हिन्दी निदेशालय, जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा "हिंदी भाषा: चुनौतियाँ और समाधान विषय पर विचारमंथन सत्र  का सफल आयोजन किया गया । सत्र की अध्यक्षता प्रो. सुचेता पठानिया (अधिष्ठाता, कला संकाय, जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू) ने की।  कार्यक्रम की शुरुआत हिन्दी निदेशालय की निदेशक, प्रो. अंजु शर्मा द्वारा अध्यक्ष प्रो. सुचेता पठानिया और विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों से पधारे प्रधानाचार्य, प्राध्यापकों, सहायक आचार्यों और हिन्दी प्रेमी प्रतिभागियों के विधिवत स्वागत किया। इसके साथ ही हिन्दी निदेशालय में हो चुके कार्यक्रमों तथा भविष्य में  निदेशालय की योजनाओं पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष प्रो. सुचेता पठानिया ने व्यक्तिगत व बहुमूल्य सुझावों से हिन्दी की प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि हिन्दी के विद्यार्थियों को मात्र हिन्दी शिक्षक बनने तक सीमित न रहकर हिन्दी में रोजगार के अन्य माध्यमों की तरफ़ भी बढ़ना होगा। हिन्दी विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय के सह आचार्य डॉ. परषोतम कुमार ने हिन्दी भाषा को रोज़गार से जोड़ने की बात कही वहीँ हिन्दी विभाग, केंद्रीय विश्वविद्यालय, की सहायक आचार्य डॉ. वंदना शर्मा ने हिन्दी से जुड़े विभिन्न पक्षों पर बात करते हुए इस विषय को गंभीरता से लेने की बात की कलस्टर  विश्वविद्यालय से डॉ. बिंदु चिब और डॉ. ज्योति रानी ने हिन्दी के प्रति अपनी संकीर्ण मानसिकता को परिवर्तित करने की बात करने के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों में हिन्दी पदों के आंकड़े गिनाये प्रतिष्ठित लेखक स्वामी अंतर नीरव ने भाषा की संरचना पर बात की और हिन्दी भाषा के साथ-साथ अन्य भाषाओं के शब्दों को अपनाने पर भी बल दिया। मीडिया से उपस्थित वरिष्ठ अधिकारी सुश्री मोनिका जामवाल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में हिन्दी की भूमिका को स्पष्ट किया। अर्थशास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष(दर्शनशास्त्र) प्रो. जसबीर सिंह ने कहा कि हिन्दी भाषा को मात्र रोज़गार से न जोड़ा जाये और हिन्दी भाषा को समृद्ध बनाने के लिए हम सबको चेतनशील होना पड़ेगा । इस कार्यक्रम में दूरस्थ  एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र से अंग्रेजी की वरिष्ठ प्रो. अनुपमा वोहरा ने विदेशों में अपनी भाषा के प्रति प्रेम का उदहारण देते हुए यह समाधान दिया कि हम सबको हिन्दी भाषा को मन-मस्तिष्क से स्वीकार करना होगा । दूरस्थ  एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की व्याख्याता डॉ. पूजा शर्मा ने हिंदी टंकण से सम्बंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में डॉ. जसपाल सिंह, डॉ. जितेन्द्र सिंह, डॉ. राजवीर, सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों, मीडिया अधिकारियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों ने   हिन्दी की वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए कार्यक्रम को ऊर्जावान बनाया। मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी निदेशालय की सह आचार्य डॉ. कोशिका शर्मा  द्वारा किया गया ।

व्याख्यान शृंखला

22 जनवरी, 2025 को हिन्दी निदेशालय, जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन  व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत श्रृंखला - 2 में ऑनलाइन विशिष्ट व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। विशिष्ट वक्ता के रूप में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर की सह प्रोफेसर एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनीता शर्मा उपस्थित थीं । व्याख्यान की शुरुआत हिन्दी निदेशालय की सहायक आचार्य डॉ. कोशिका शर्मा  द्वारा विशिष्ट वक्ता के विधिवत स्वागत और परिचय से हुई । डॉ. सुनीता शर्मा ने ‘पंजाब का हिंदी साहित्य को योगदान’ विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान के आरम्भ में उन्होंने पंजाब की ऐतिहासिक संरचना पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात मध्यकालीन हिंदी साहित्य में पंजाब के रचनाकारों की भूमिका स्पष्ट की तथा सिद्धों, नाथों, गुरु गोविन्द सिंह, गोरखनाथ की वाणी आदि महत्वपूर्ण रचनाकारों व उनकी साहित्यक विशेषताओं को उजागर किया, जिससे यह ज्ञात हुआ की हिंदी साहित्य के विकास में पंजाब की भूमिका अविस्मरनीय है ।

मुख्य वक्ता ने ऑनलाइन जुड़े अध्यापकों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों की जिज्ञासाओं का शमन संतोषजनक उत्तर देकर किया। इस कार्यक्रम में प्रो.परमेश्वरी शर्मा (सेवानिवृत, हिंदी विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय)  दूरस्थ  एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र, अंग्रेजी, की वरिष्ट प्रो. अनुपमा वोहरा,  पंजाबी के डॉ. राजबीर सोडी  तथा अन्य अध्यापकों के अतिरिक्त विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य डॉ. कोशिका शर्मा  की ओर से हुआ। कार्यक्रम का सफल आयोजन हिन्दी निदेशालय की निदेशक, प्रो. अंजु शर्मा के कुशल निरीक्षण में संपन्न हुआ।

 

व्याख्यान

09 अक्टूबर 2024 को हिन्दी निदेशालय, जम्मू विश्वविद्यालय, ने ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला का शुभारम्भ किया। इसके अंतर्गत व्याख्यान श्रृंखला -1 में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन विशिष्ट व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। विशिष्ट वक्ता के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय लेखिका सम्माननीय सुश्री दिव्या माथुर उपस्थित थीं । व्याख्यान की शुरुआत हिन्दी निदेशालय की निदेशक, प्रो. अंजु शर्मा द्वारा विशिष्ट वक्ता के विधिवत स्वागत और परिचय से हुई । सुश्री दिव्या माथुर ने यूके में भारतीय साहित्य और संस्कृति विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया । अपने व्याख्यान में यूके प्रवासी साहित्य में विदेशों में बसे भारतीयों की अपनी मिट्टी से बिछुड़ने की टूटन और वहां की संस्कृति से प्रभावित भारतीयों के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने साहित्य को खेमों में बांटने की मानसिकता की अवहेलना करने के साथ विद्यार्थियों को प्रवासी साहित्य से सम्बंधित पुस्तकों और वेबसाइट की जानकारी भी दी । इसके अतिरिक्त ज्ञान के विस्तार हेतु उन्होंने विद्यार्थियों और शोधार्थियों को अधिक से अधिक पुस्तकों के अध्ययन का सुझाव दिया । मुख्य वक्ता ने ऑनलाइन जुड़े अध्यापकों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों की जिज्ञासाओं का शमन संतोषजनक उत्तर देकर किया। इस कार्यक्रम में दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र, अंग्रेजी, की वरिष्ट प्रो. अनुपमा वोहरा, गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से डॉ. सुनीता शर्मा, हिन्दी विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय, की सेवानिवृत प्रो. नीलम सराफ, अन्य अध्यापकों के अतिरिक्त विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सहायक आचार्य डॉ. कोशिका शर्मा की ओर से हुआ। कार्यक्रम का सफल आयोजन हिन्दी निदेशालय द्वारा संपन्न हुआ।

 

हिन्दी दिवस समापन समारोह हिन्दी दिवस समापन समारोह

30 सितम्बर 2024 को हिन्दी निदेशालय, जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू और दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान से हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह के अंतर्गत काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया । काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलन से हुआ । तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल, कवियों और हिन्दी प्रेमियों का विधिवत स्वागत जम्मू विश्वविद्यालय के हिन्दी निदेशालय की निदेशक प्रो. अंजु शर्मा द्वारा किया गया। काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. पंकज कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में हिन्दी विभाग, जम्मू विश्वविद्यालय की विभाध्यक्ष प्रो. रजनी बाला ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को ऊर्जावान बनाया। निर्णायक की भूमिका में जम्मू विश्वविद्यालय के डॉ. विक्रम साही और दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के डॉ. जसकविताएँपाल सिंह व डॉ. नीलम चौधरी ने विद्यार्थियों की स्वरचित कविताओं का निष्पक्ष मूल्यांकन कर निर्णायक मंडल की गरिमा को बनाये रखा । इस कार्यक्रम में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और उनमें से 20 से अधिक विद्यार्थियों ने स्वरचित कविताओं का पाठ कर हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मुख्य अतिथि प्रो. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने उभरते हुए युवा कवियों को अपने बहुमूल्य सुझावों से लाभान्वित करते हुए हिन्दी की प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किये । काव्य पाठ करने वाले विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए विशिष्ट अतिथियों द्वारा पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। पहला स्थान स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के विद्यार्थी विवेक शर्मा, दूसरा स्थान दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के शिक्षा स्नातक के विद्यार्थी दीपक कुमार, तीसरा स्थान दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के डोगरी विभाग की विद्यार्थी प्रियंका और सांत्वना पुरस्कार स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग की विद्यार्थी काजल कोतवाल को देकर प्रोत्साहित किया गया । इस कार्यक्रम में जम्मू विश्वविद्यालय के कर्मचारी श्री मदन को भी उनकी स्वरचित कविता पाठ के लिया सम्मानित किया गया । मंच संचालन डॉ. पूजा शर्मा द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कोशिका शर्मा की ओर से हुआ । कार्यक्रम का सफल आयोजन हिन्दी निदेशालय की निदेशक प्रो. अंजू शर्मा के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ट प्रो. अनुपमा वोहरा, प्रो. संदीप टंडन और अन्य अध्यापक भी उपस्थित थे । इस हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के विद्यार्थियों ने प्रतिदिन देश की महान विभूतियों के हिन्दी प्रेम को उजागर करने वाली उनकी पंक्तियों को वाइट बोर्ड पर प्रदर्शित कर हिन्दी का प्रचार-प्रसार किया ।

विभिन्न  विद्यार्थियों, शोधार्थियों और  जम्मू विश्वविद्यालय के कर्मचारी द्वारा स्वरचित कविताएँ-   Kavya%20Ghoshthi_1.pdf